जम्मू-कश्मीर में मसरत की रिहाई का मसला दिनोंदिन गरमाता ही जा रहा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद पर जमकर हमला बोला है. शिवसेना ने बेहद तल्ख शब्दों में कहा है आतंकियों की मदद करने के मामले में सईद को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मसरत मामले से बीजेपी की किरकिरी
शिवसेना ने कहा है कि मसरत की रिहाई आतंकियों की मदद का मामला है. ऐसे में मुफ्ती मोहम्मद सईद को गिरफ्तार कर लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है.
शिवसेना ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त पर भी निशाना साधा है. पार्टी ने मोदी सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को भारत से बाहर कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अलगाववादियों से मुलाकात की है.
मुफ्ती सरकार ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट
इस बीच, मसरत आलम की रिहाई के मामले में जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. मोदी सरकार ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी.