scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, एक आतंकवादी ढेर, पिस्टल और गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के कुशवा में मुठभेड़ (Shopian Encounter) हुई. इसमें एक आतंकवादी मारा गया. वहीं एक आम नागरिक जख्मी है.

Advertisement
X
शोपियां के कुशवा में हुआ एनकाउंटर (फोटो - ANI)
शोपियां के कुशवा में हुआ एनकाउंटर (फोटो - ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर में शोपियां के कुशवा में हुआ एनकाउंटर
  • एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढेर किया गया

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के कुशवा आज सुबह एनकाउंटर (Shopian Encounter) हुआ, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया है. आतंकी को सुरक्षबलों ने सरेंडर करने का भी मौका दिया था, लेकिन वह राजी नहीं था. आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस को पिस्टल और गोलियां मिली हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अनायत अशरफ डार हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. फिलहाल वह ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम कर रहा था. इनका काम आतंकियों के लिए रसद सहायता, नकद, आश्रय आदि का इंतजाम करना होता है. डार ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल बताया गया है.

सरेंडर करने का दिया था मौका

बताया गया है कि डार ने एक आम नागरिक पर गोली चलाकर उसे जख्मी कर दिया था. बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर उसे ढेर किया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी को सरेंडर करने को कहा गया था. लेकिन वह राजी नहीं हुआ, जिसके बाद उसे मार गिराया गया. उसके पास से पिस्टल और गोलियां मिली हैं. जख्मी आम नगरिक फिलहाल हॉस्पिटल में है.

Advertisement
Advertisement