जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में मंगलवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ. एनकाउंटर में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है, मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए हैं, हालांकि अभी पहचान की जानी बाकी है.
ऑपरेशन ऑलआउट के तहत आतंकियों का सफाया
घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में लगभग 200 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है.
ऑपरेशन ऑल आउट के तहत दक्षिण कश्मीर में मारे गए आतंकी कमांडर
- सब्जार अहमद बट, हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर, 27 मई 2017 को ट्राल में ढेर.
- जुनेद मट्टू, लश्कर आतंकी, अनंतनाग में 16 जून 2017 को मारा गया.
- बशीर लश्करी, 10 लाख का इनामी, 1 जुलाई 2017 को ढेर, लश्करी ने एसएचओ फिरोज अहमद डार समेत 6 पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रची थी.
- अबू दुजाना, लश्कर का पूर्व आतंकी जिसने बाद में गजावत उल हिंद के जाकिर मुसा से हाथ मिला लिया था. दुजाना 1 अगस्त 2017 को अनंतनाग में मारा गया.
- यासिन यट्टू उर्फ महमूद गजनवी शोपियां के अवनीरा में अपने दो गुर्गों के साथ मारा गया.
- यावर बशीर वानी, अनंतनाग में आतंकियों का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, कुलगाम में 4 दिसंबर को ढेर.
- फुकरान, दक्षिण कश्मीर में अबू इस्माइल की जगह लेने वाला आतंकी काजीगुंड में यावर के पास मारा गया.
उत्तर कश्मीर में मारे गए शीर्ष आतंकी कमांडर
- अबू हारिस, लश्कर का आतंकी, बांदीपुरा के हाजिन में मुठभेड़ में मारा गया. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई थी. आतंकियों की गोलीबारी में तीन आतंकी शहीद हुए थे. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जाबांज कमांडेट चेतन चीता को 9 गोलियां लगी थीं.
- सजाद अहमद गिलकर, डीएसपी मुहम्मद अयूब पंडित की हत्या में अहम रोल निभाने वाला गिलकर जुलाई में ढेर
- खालिद, जैश का शीर्ष आतंकी, बारामूला में ढेर
- महमूद भाई, लश्कर का आतंकी 18 नवंबर को बांदीपोरा में मारा गया.
- मुजामिल, लश्कर का डिविजनल कमांडर 30 नवंबर को बारामूला में मारा गया