scorecardresearch
 

देश की 432 बैंक शाखाओं में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू

इस साल जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सोमवार से पंजीकरण शुरू हो गया है. यात्रा के लिए पंजीकरण जम्मू कश्मीर बैंक, येस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की देश भर में फैली 432 शाखाओं में करवाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
दो जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
दो जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

Advertisement

बम-बम भोले के जयकारों के साथ ही साल 2016 की अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू हो गया है. जम्मू कश्मीर बैंक, येस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की देश भर में फैली 432 शाखाओं में रजिस्ट्रेशन करवाए जा सकते हैं. जम्मू कश्मीर बैंक पूरे देश में 87 ब्रांचों में रजिस्ट्रेशन करेगा.

पंजीकरण शुरू होते ही शिव भक्तों की भीड़ जम्मू के कई बैंको के दफ्तरों में उमड़ पड़ी. बाबा भोले के पहले दर्शनों के लिए पंजीकरण करवाने आए लोग काफी उत्साहित हैं. इनमें से कुछ भक्त ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से बाबा के दर्शनों के लिए पहले दिन ही जाते रहे हैं.

इस साल की अमरनाथ यात्रा 48 दिनों तक चलेगी. जो 2 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त (रक्षाबंधन के दिन) तक चलेगी. देश के किन-किन शहरों की कौन सी शाखाओं में पंजीकरण हो रहा है और यात्रियों को पंजीकरण करवाने के लिए क्या करना होगा इसके लिए यात्री www.shriamarnathjishrine.com पर जा सकते हैं.

Advertisement

इस साल की यात्रा के लिए सभी यात्रियों को अपना स्वास्थ्य सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा. 13 साल से कम और 75 साल से ज्यादा आयु के भक्तों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है. इस बार की यात्रा पर्ची के लिए भक्तों को 50 रुपये देने होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement