अगर नए साल के मौके पर आप वैष्णो देवी जाकर माता का दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. वहां इस बार आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी के लिए प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी है.
बता दें कि वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटरा आधार शिविर है. प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
प्रदर्शनकारियों ने बुलाया 72 घंटे का बंद
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 72 घंटे का बंद बुलाया है, जो बुधवार से शुरू हुआ है. समिति ने घोषणा की है कि बंद के दौरान कटरा में सभी गतिविधियां स्थगित रहेंगी. समिति के प्रवक्ता ने कहा, 'सरकार जब तक रोपवे परियोजना को रद्द नहीं करती, बंद जारी रहेगा. यह परियोजना कटरा के निवासियों की आजीविका पर हमला है, जो मुख्य रूप से श्रद्धालुओं की यात्रा अर्थव्यवस्था पर निर्भर हैं.'
रोपवे परियोजना का विरोध क्यों
दरअसल पिछले महीने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रोपवे परियोजना को मंजूरी दी थी, जिसका मकसद वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और उन लोगों को सुविधा प्रदान करना है जो 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक को चढ़ने में असमर्थ हैं. हालांकि इसका विरोध कर रहे समिति ने दावा किया है कि यह परियोजना स्थानीय व्यापारियों, खच्चर संचालकों और पालकी चालकों की आजीविका को समाप्त कर देगी. इसी वजह से प्रदर्शनकारियों ने इस परियोजना को रद्द करने की मांग की है.
कटरा में जनजीवन प्रभावित
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कटरा में सभी दुकानें, रेस्टोरेंट और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कें वीरान रहीं. बंद ने कटरा में सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है.
बुधवार रात छह प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल शुरू की, जिनकी मांग है कि प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए 18 समिति सदस्यों को रिहा किया जाए. समिति के एक सदस्य ने कहा, 'प्रशासन हमसे बातचीत करने के बजाय बल प्रयोग कर रहा है और हमारे नेताओं को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर रहा है.'
श्राइन बोर्ड ने की व्यवस्था
बंद के कारण यात्रियों को हो रही कठिनाइयों को लेकर श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की है. बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि विशेष लंगर यात्रियों के लिए कटरा रेलवे स्टेशन, बाणगंगा और ताराकोटे मार्ग पर लगाए गए हैं. हालांकि, बंद के कारण यात्रा पर आए श्रद्धालु नाराज हैं. उनका कहना है कि भोजनालयों और स्थानीय परिवहन की अनुपलब्धता से उनकी यात्रा प्रभावित हो रही है.
एक श्रद्धालु ने कहा, 'हम चाहते हैं कि प्रदर्शनकारी बंद समाप्त करें, क्योंकि इससे हमारी यात्रा में बाधा आ रही है.' बता दें कि इससे नए साल पर वैष्णो देवी जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.