जम्मू-कश्मीर के कटरा में पहाड़ी एरिया में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश होने से महिला पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. हेलीकॉप्टर हादसे के बाद कटरा में हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से क्लीयरेंस मिलने के बाद दोबारा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी. डीजीसीए की टीम मंगलवार को यहां पहुंचेगी.
Helicopter carrying Vaishno Devi pilgrims crashes near Katra, 7 persons including pilot dead. (Spot visuals) pic.twitter.com/hP8weSNLYC
— ANI (@ANI_news) November 23, 2015
हेलिकॉप्टर सांझीछत से तीर्थयात्रियों को लेकर त्रिकुटा पहाड़ियों की ओर जा रहा था जहां वैष्णो देवी मंदिर स्थित है. यह हेलिकॉप्टर कटरा में नए बस अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जम्मू के आईजीपी दानिश राणा ने यह जानकारी दी. शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि विमान हवा में ही आग की लपटों में घिर गया और क्रैश हो गया.
देखते ही देखते विमान जलकर राख हो गया. घटना की जांच की जा रही है. हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एनएन वोहरा ने सभी मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा और इंश्योरेंस कवर देने का ऐलान किया है.
हादसे में मारे गए सात लोगों में से महिला पायलट के अलावा छह यात्री शामिल हैं. मरने वालों में पायलट सुमिता विजयन हैदराबाद की रहने वाली थी. इसके अलावा हादसे में दिल्ली के रहने वाले आरंजीत, सचिन और एक बच्ची अक्षिता की जान चली गई. जबकि दो अन्य जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे. उनकी पहचान महेश और वंदना के रूप में हुई है.