scorecardresearch
 

राजौरी-पुंछ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन का छठा दिन, डेरा की गली और बफलियाज इलाके में आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के घने जंगलों में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन छठे दिन भी जारी है. 21 दिसंबर को डेरा गली इलाके में घात लगाकर किए गए हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे. वहीं राजौरी और पुंछ जिलों में लगातार तीसरे दिन भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में जारी है सेना का ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर में जारी है सेना का ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान छठे दिन भी जारी है. 21 दिसंबर को राजौरी में घात लगाकर किए गए आतंकी  हमले में सेना के चार जवान शहीद और 3 घायल हो गए थे. इस हमले के बाद से ही सेना लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी है. डेरा की गली और बफलियाज के जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. ग्राउंड ऑपरेशन के साथ-साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

भौगोलिक तौर पर देखा जाए तो इस इलाके में कटीली झाड़ियां और बड़े-बड़े पत्थरों के बोल्डर मिल जाते हैं जो आतंकियों के लिए बड़े ढाल का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही इस इलाके में दर्जन भर से अधिक प्राकृतिक गुफाएं भी हैं जिनमें आतंकी बड़ी घटना को अंजाम देकर या फिर घुसपैठ करके छुप जाते हैं जो कि इन दिनों सुरक्षाबलों के लिए एक टेढ़ी खीर बना हुआ है.

सेना प्रमुख आज करेंगे राजौरी-पुंछ का दौरा

वहीं राजौरी और पुंछ जिलों में लगातार तीसरे दिन भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज जम्मू और राजौरी-पुंछ सेक्टर का दौरा करेंगे और उस जगह पर जाएंगे जहां आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है.सेना प्रमुख जम्मू के नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय में सुरक्षा संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.

Advertisement

21 दिन दिसंबर को हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि 21 दिसंबर की शाम करीब पौने 4 बजे राजौरी/पुंछ के सुरनकोट उपखंड में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने वन क्षेत्रों में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला कर दिया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और तीन घायल हैं. हमले की चपेट में आए सेना के वाहन एक ऑपरेशन के लिए जा रहे थे, जो इलाके में संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद गुरुवार सुबह शुरू किया गया था. इलाके की हवाई निगरानी के बीच सेना ने जमीनी तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

राजौरी-पुंछ में आतंकी वारदात बनी एक नई चुनौती

बीते तीन वर्ष के दौरान राजौरी-पुंछ में आतंकी वारदात एक नई चुनौती के रूप में उभरी है. नियंत्रण रेखा के साथ सटे जिले राजौरी और पुंछ में इस वर्ष अब तक विभिन्न आतंकी हमलों में 24 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और 7 नागरिक मारे गए हैं. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 28 आतंकी भी मारे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बल राजौरी-पुंछ में सक्रिय आतंकियों और उनके इको सिस्टम को नष्ट करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं.

तीन लोगों की हत्या के जांच के आदेश

Advertisement

इस बीच सेना ने 3 नागरिकों की हत्या की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.सूत्रों के मुताबिक, सेना कुछ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है. सेना वर्तमान में पुंछ-राजौरी में तैनात कुछ अधिकारियों का ट्रांसफर कर सकती है. पुंछ पुलिस ने नागरिकों की हत्या मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.5 अन्य घायल नागरिकों का पुंछ-राजौरी सेक्टर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement