जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बर्फबारी और हिमस्खलन सीमा की रखवाली कर रहे जवानों के लिए चुनौती भरी साबित हो रही है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट में आकर एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो जवान घायल हो गए.
सेना के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि बुधवार सुबह उत्तर कश्मीर के तंगधार सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में तीन जवान आ गए. तीनों जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई.
हिमस्खलन की वजह से जान गंवाने वाले जवान की पहचान 7 आरआर के निखिल शर्मा के रूप में हुई है. बता दें कि 14 नंवबर को कश्मीर की ऊपरी चोटियों पर भारी हिमपात हुआ था. मौसम विभाग ने इन इलाकों में बर्फ के चट्टानों के धंसने की चेतावनी दी थी.
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अभी भी मौसम खराब है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में लोगों से खास एहतियात बरतने को कहा गया है. जबकि गांदरबल और बारामूला के लिए निम्न श्रेणी की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि इन ऊंची चोटियों की ओर जाने से लोग बचें. हिमस्खलन की घटना के बाद सेना ने भी अपनी तैयारी दुरुस्त कर ली है.