scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के साधना टॉप में मौसम की पहली बर्फबारी, उत्तर भारत में ठंड की दस्तक के आसार

Jammu-Kashmir Snowfall: गर्मी को लेकर सितंबर का सितम खत्म होने के बाद अब अक्टूबर में मौसम को लेकर राहत मिलने लगी है. उत्तर-भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. दरअसल, जम्मू- कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी के साथ मौसम की स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
Snowfall in Jammu and Kashmir
Snowfall in Jammu and Kashmir
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुपवाड़ा में सीजन की पहली बर्फबारी
  • बर्फबारी के साथ उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

अक्टूबर के महीने में अब गर्मी से राहत मिलने लगी है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में एक तरफ जहां मॉनसून की विदाई हो रही है तो वहीं दूसरी और सर्दियों की आहट भी होने लगी है. दरअसल, जम्मू- कश्मीर के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. कुपवाड़ा के साधना टॉप पर आज (सोमवार) यानी 11 अक्टूबर को मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. इसके साथ ही अब उत्तर भारत समेत देश के अन्य राज्यों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

ताजा बर्फबारी के वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी का ये नजारा बेहद खूबसूरत है और जन्नत से कम नहीं लग रहा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. साथ ही सोनमर्ग के पास जोजी ला दर्रे में भी बर्फ गिरी है.

 

इसके अलावा बर्फबारी के बाद अनंतनाग में अमरनाथ गुफा का नजारा भी देखने लायक बनता है. जहां सीढ़ियों से लेकर गुफा तक चारों ओर बर्फ ही बर्फ जमी है. गौरतलब है कि अभी कुछ सप्ताह पहले घाटी के गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्री अमरनाथ गुफा और युसमर्ग समेत सभी ऊपरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई थी. पहाड़ों पर बर्फ गिरने से तापमान भी सामान्य से नीचे चला गया था.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement