कश्मीर सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद वहां हिमस्खलन की चेतावनी शनिवार को फिर से जारी की गई. बर्फबारी के चलते दिन के तापमान में गिरावट हुई है जबकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पारा ऊपर चढ़ गया.
दिल्ली में पड़ी गर्मी
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार का दिन गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान बढ़कर 27. 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 13. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
सुबह के समय कोहरा
हालांकि सुबह के वक्त कोहरा छाया हुआ था जिसके चलते 46 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी और दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें विलंब हुईं. हवा में आर्द्रता 98 से 57 प्रतिशत के बीच रही.
कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू कश्मीर में लद्दाख सहित कश्मीर संभाग के चार जिलों में हिमस्खलन की ताजा चेतावनी जारी की गई. इन इलाकों में और अधिक बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है. उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में हुए एक हिमस्खलन में 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई और उसके दो सहपाठी घायल हो गए.
डिवीजनल कमिश्नर (कश्मीर) असगर समून ने कहा, 'लोगों को हिमस्खलन संभावित स्थानों पर अगले 24 घंटों में 30 से 31 जनवरी तक नहीं जाने को कहा है.' लोगों को अपने मकान की छतों पर से बर्फ हटाते रहने की सलाह दी है ताकि छत ढहने से किसी के हताहत होने को टाला जा सके.
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर भी ताजा बर्फबारी हुई है जबकि मध्य एवं निचले पर्वतीय इलाके बारिश एवं ओले से प्रभावित हुए.
शिमला में ओलावृष्टि
शिमला और इसके आसपास के इलाकों में बीती रात काफी ओलावृष्टि हुई जबकि लाहौल और स्पीति के कालपा और कीलोंग तथा किन्नौर जिले में 12 सेंटीमीटर बर्फ गिरी. सिरमौर और कांगड़ा जिलों में रोहतांग, कंजाम और साच दर्रा में फिर से भारी बर्फबारी हुई.