जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं जिसमें एक सैनिक घायल हो गया. पहली घटना, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुई जिसमें एक बारूदी सुरंग विस्फोट से एक सैनिक जख्मी हो गया जबकि दूसरी घटना में सुरनकोट क्षेत्र के एक गांव से जंग लगा मोर्टार बरामद किया गया है.
गश्त के दौरान बारूदी सुरंग पर पड़ा कदम, सैनिक घायल
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि, पहला हादसा कृष्णा घाटी सेक्टर के नंगी-टेकेरी इलाके में हुआ. शनिवार सुबह करीब 10:50 बजे सेना के जवान नियमित गश्त पर थे, तभी अचानक एक जवान का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया और तेज धमाका हो गया. विस्फोट में जवान घायल हो गया, जिसे तत्काल सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के समीप घुसपैठ को रोकने के लिए अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगों (लैंडमाइंस) का जाल बिछाया गया है. हालांकि, भारी बारिश के कारण कई बार ये सुरंगें अपनी जगह से हट जाती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं.
सुरनकोट के फजलाबाद गांव में बरामद हुआ जंग लगा मोर्टार
इसी दिन दोपहर बाद सुरनकोट इलाके के फजलाबाद गांव में सेना के गश्ती दल को एक पुराना जंग लगा हुआ मोर्टार शेल बरामद हुआ. जैसे ही सैनिकों ने मोर्टार देखा, तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया. बाद में इस मोर्टार को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया.
सेना की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
अधिकारियों ने बताया कि यह मोर्टार शेल पुराने युद्धकाल का हो सकता है, जिसे हाल की बारिश और मिट्टी के कटाव के कारण सतह पर आ गया होगा. अगर यह किसी के संपर्क में आ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.