scorecardresearch
 

2700 करोड़ की लागत, 12 KM लंबाई और श्रीनगर से लेह तक हर मौसम में सुगम यात्रा... पढ़ें- सोनमर्ग टनल की खासियत

सोनमर्ग टनल समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर से सोनमर्ग होते हुए लेह तक हर मौसम में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगी, यह मार्ग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले इलाकों को बाईपास करेगी.

Advertisement
X
ये तस्वीर सोनमर्ग टनल के एंट्रेंस की है (फोटो- X/OmarAbdullah)
ये तस्वीर सोनमर्ग टनल के एंट्रेंस की है (फोटो- X/OmarAbdullah)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार (13 जनवरी) को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करेंगे. यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे आयोजित होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सोनमर्ग टनल को Z-Morh Tunnel के नाम से भी जाना जाता है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि Z-Morh टनल का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये टनल सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खोल देगी और इसे एक बेहतरीन स्की डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की संभावना बढ़ेगी. आइए इस टनल की खासियत के बारे में जानते हैं. 

Advertisement

टनल की लंबाई और संरचना

टनल की कुल लंबाई 12 किलोमीटर है, जिसमें मुख्य टनल के साथ-साथ एक इमरजेंसी एग्रेस टनल और एप्रोच रोड्स शामिल हैं. ये टनल आधुनिकतम तकनीकों से बनाई गई है, जो इसे उच्च स्तर की सुरक्षा और स्थायित्व प्रदान करती है.

टनल से लाभ

सोनमर्ग टनल समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर से सोनमर्ग होते हुए लेह तक हर मौसम में सुगम यातायात सुनिश्चित करेगी, यह मार्ग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले इलाकों को बाईपास करेगी.

पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा

यह टनल सोनमर्ग को पूरे साल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. जिससे भारी बर्फबारी और भूस्खलन के दौरान भी आवागमन संभव हो सकेगा. इससे सोनमर्ग का पर्यटन सर्दियों में भी जारी रहेगा. इससे एडवेंचर स्पोर्ट्स और स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय निवासियों को अब सर्दियों में अपने घरों को छोड़ने की आवश्यकता नहीं होगी.

Advertisement

समय और दूरी में कमी

ये टनल श्रीनगर से कारगिल और लेह की यात्रा का समय और दूरी कम करेगी. 49 किलोमीटर की मौजूदा दूरी को घटाकर 43 किलोमीटर कर दिया जाएगा, और वाहन गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी.

रक्षा और सामरिक महत्व

यह टनल राष्ट्रीय राजमार्ग-1 (NH-1) पर स्थित है, जो जम्मू और कश्मीर को लद्दाख से कनेक्ट करती है, यह टनल सैन्य और रक्षा रसद के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण होगी.

आधुनिक तकनीक और सुरक्षा

टनल में बेहतरीन वेंटिलेशन सिस्टम, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और इमरजेंसी एग्रेस रूट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. यह टनल प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन और हिमस्खलन से बचाव के लिए डिज़ाइन की गई है.

भविष्य की परियोजनाएं

इस टनल के साथ ज़ोजिला टनल भी निर्माणाधीन है, जो 2028 तक पूरी होगी और इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी. सोनमर्ग टनल न केवल तकनीकी और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जम्मू और कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. यह क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों दोनों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगी.

'सोनमर्ग स्की रिसॉर्ट के रूप में डेवलप होगा'

उमर अब्दुल्ला ने टनल का दौरा करने के बाद कहा कि Z-Morh टनल का उद्घाटन सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खोल देगा. सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा. स्थानीय निवासियों को अब सर्दियों में जगह छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.

Advertisement

पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारीः पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया दी. प्रधानमंत्री ने जवाब में लिखा कि सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर) की अपनी यात्रा और टनल के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. आपने सही कहा कि यह पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी होगा. मुझे हवाई तस्वीरें और वीडियो भी बहुत पसंद आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement