scorecardresearch
 

लश्कर कमांडर की गिरफ्तारी के बाद कश्मीर में मुठभेड़ शुरू

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब एलईटी के कमांडर को गिरफ्तार किया, उसके बाद कुपवाड़ा के सोगाम बाजार से कुछ दूर हटकर गोलीबारी शुरू हो गई.

Advertisement
X
अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला
अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर की गिरफ्तारी के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार देर शाम गोलीबारी शुरू हो गई.

गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई गोलीबारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब एलईटी के कमांडर को गिरफ्तार किया, उसके बाद कुपवाड़ा के सोगाम बाजार से कुछ दूर हटकर गोलीबारी शुरू हो गई. एलईटी कमांडर की पहचान अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला के रूप में की गई है.

बाजार से गिरफ्तार किया गया आतंकी
खबरों में कहा गया है कि एक खास सूचना पर हांजुल्ला को सोगाम शहर के बाजार से तब गिरफ्तार किया गया, जब वह शाम सात बजे के करीब कुछ सामान खरीद रहा था. पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

Advertisement
Advertisement