scorecardresearch
 

वैष्‍णो देवी की यात्रा के लिए दिल्ली, पटना से स्‍पेशल ट्रेन का ऐलान

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन नंबर 04427/04428 दिल्‍ली जंक्शन और माता वैष्‍णों देवी कटड़ा के बीच चलाई जाएगी. वहीं दूसरी ओर आनंद विहार टर्मिनल और पटना के बीच सुविधा सुपर फास्‍ट ट्रेन को चलाया जाएगा.

04427/04428 दिल्‍ली जंक्शन-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-दिल्‍ली जंक्शन स्‍पेशल रेलगाड़ी
ट्रेन नंबर 04427 दिल्‍ली जंक्शन-कटड़ा 22 जून और 24 जून को दिल्‍ली जंक्शन से रात्रि 09.10 बजे रवाना होंगी. अगले दिन सुबह 11.30 बजे कटड़ा पहुंचेगी. वापसी की दिशा में ट्रेन 23 जून और 26 जून को कटड़ा से दोपहर 01.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी. एक वातानुकूलित 2 टीयर, आठ शयनयान, छ: सामान्‍य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली 04427/04428 दिल्‍ली जंक्शन-कटड़ा ट्रेन मार्ग में अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

82402/82401 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा सुपर फास्‍ट स्‍पेशल रेलगाड़ी
ट्रेन नंबर 82402 आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्‍ट स्पेशल ट्रेन 23 जून और 25 जून को दोपहर 03.50 बजे रवाना होगी. अगले दिन सुबह 08.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 24 जून व 26 जून को पटना से रात 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन तड़के 03.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. चार वातानुकूलित 2 टीयर, सात वातानुकूलित 3 टीयर, दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान वाली यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपर फास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन रास्ते में कानपुर, इलाहाबाद और मुगलसराय स्‍टेशनों पर पर रुकेगी.

Advertisement
Advertisement