श्रीनगर में रविवार को एक लड़के की रहस्यमय मौत के बाद सोमवार को कुछ युवक सड़क पर प्रदर्शन करमे उतरे जिसके चलते शहर में कई जगह झड़प की घटनाएं हुईं.
अहमद फुफु की रहस्यमय मौत पर किया प्रदर्शन
श्रीनगर में युवक ओवैस
अहमद फुफु की लाश रविवार को संदिग्ध हालत में झेलम नदी में मिली ओवैस की मौत को लेकर प्रदर्शनकारियों ने मुख्य
वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक पर दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाया इस दौरान लोगों में झगड़ा शुरू हो गया.
CRPF के
जवानों नें संभाला मोर्चा
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) को
तैनात किया गया है पथराव कर रहे युवाओं को भगाने के लिए सैनिकों ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.