scorecardresearch
 

सफाई अभियान के लिए श्रीनगर शहर तीन जोन में विभाजित

बाढ़ प्रभावित श्रीनगर शहर में सफाई और स्वच्छता अभियान तेज करने के लिए तीन जोन में बांट दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘श्रीनगर नगर निगम के इलाकों में व्यापक स्तर पर सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया जाना है जिसे देखते हुए सरकार ने आदेश दिये कि श्रीनगर शहर को तीन जोन में बांट दिया जाना चाहिए.’

Advertisement
X
बाढ़ की वजह से लाखों लोग बेघर हो गए
बाढ़ की वजह से लाखों लोग बेघर हो गए

बाढ़ प्रभावित श्रीनगर शहर में सफाई और स्वच्छता अभियान तेज करने के लिए तीन जोन में बांट दिया गया है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘श्रीनगर नगर निगम के इलाकों में व्यापक स्तर पर सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया जाना है जिसे देखते हुए सरकार ने आदेश दिये कि श्रीनगर शहर को तीन जोन में बांट दिया जाना चाहिए.’ उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी बनाया जाना चाहिए क्योंकि उन्हें आवासीय एवं शहरी विकास विभाग द्वारा भी कार्य सौंपा जा सकता है.

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा, ‘इन तीनों जोन की अगुवाई करने वाले अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग में सरकार के सचिव शेख मुश्ताक अहमद (आईएएस), एसएमसी आयुक्त जी एन कासबा तथा जम्मू कश्मीर केबल कार निगम के प्रबंध निदेशक तुफैल मट्टू हैं.’ उन्होंने कहा कि आवासीय एवं शहरी विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही ब्यौरा तैयार करेगा.

सरकार द्वारा गठित विशेष दल बाढ़ प्रभावित इलाकों में कीचड़ के ढेर हटाने संबंधी कार्य कराएंगे और प्राकृतिक आपदा से अप्रभावित इलाकों से कचरा हटवाने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी.

Advertisement
Advertisement