scorecardresearch
 

श्रीनगर आतंकी हमला: आतंकियों को पनाह देने वाला सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

13 मार्च को श्रीनगर के बेमीना में पुलिस पब्लिक स्कूल के पास सीआरपीएफ के कैंप पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X

13 मार्च को श्रीनगर के बेमीना में पुलिस पब्लिक स्कूल के पास सीआरपीएफ के कैंप पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

इस फिदायीन हमले में पांच सुरक्षा जवान शहीद हो गए थे जबकि दो आतंकी मार गिराए गए थे. इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है.

फिदायीन हमले में पहले से गिरफ्तार दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस हिरासत में जांच के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर प्रदीप सिह को गिरफ्तार किया गया. राज्य सरकार के एक विभाग में दिहाड़ी पर काम करने वाले प्रदीप सिंह की जांच में उसके हमले की योजना बनाने तथा हमले के लिए आतंकियों की सहायता में संल्पित होने की बात का पता चला है. ऐसा माना जा रहा है प्रदीप ने ही दोनों आतंकियों को पनाह दी थी.

फिदायीन हमले में शामिल एक पाकिस्तान के मुल्तान शहर के एक नागरिक को पुलिस ने 13 मार्च को श्रीनगर के चत्ताबल इलाके से गिरफ्तार किया जो हमले के बाद फरार होने में कामयाब रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद बारामूला के सीमावर्ती कस्बे उरी से एक और व्यक्ति, बशीर अहमद को गिरफ्तार करने में मदद मिली थी.

बशीर अहमद कथित तौर पर आतंवादियों को कश्मीर में घुसपैठ करने में मदद करता था.

Advertisement
Advertisement