Srinagar UNESCO Creative Cities Network: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) को यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में दुनिया भर के 49 शहर शामिल हैं. इस तरह इस नेटवर्क में 90 देशों के 295 शहर शामिल हो गए हैं.
पीएम मोदी ने भी इस मौके पर ट्वीट किया और खुशी जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ये काफी खुशी की बात है कि सुंदर श्रीनगर यूनेस्को की क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल हो गया है. यूनेस्को ने श्रीनगर की लोक और शिल्प कला के बारे में उल्लेख किया है. इससे श्रीनगर की सांस्कृतिक विविधता को भी एक नई पहचान मिली है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत बहुत बधाई.
वहीं जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'श्रीनगर यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क के लोक, शिल्प कला कैटगरी में शामिल गया है. इससे जम्मू-कश्मीर के कलाकारों और बुनकरों के काम को पहचान मिलेगी. जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम को बधाई. अपने ट्वीट में एलजी मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू, कमिश्नर अतहर आमिर खान को टैग करते हुए आभार जताया. वहीं उन्होंने शिक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय को भी धन्यवाद कहा.
Srinagar included in @UNESCO Creative Cities Network in the crafts &folk art category. It is ultimate recognition for artisans & weavers of J&K. Congratulations to entire J&K team, @Junaid_Mattu Ji, @AtharAamirKhan & thanks to @EduMinOfIndia, @MinOfCultureGoI for all the support.
इस लिस्ट में नए शहरों में बोहिकॉन, दोहा और जकार्ता शामिल किए गए हैं. वहीं मौजूदा सदस्य देशों की बात करें तो इनमें ब्रेज़ाविल, दुबई, मेक्सिको सिटी और मॉन्ट्रियल शामिल हैं. वहीं दूसरे नए शहरों की बात करें तो अबू धाबी, पोर्ट लुइस, शामिल हैं.
कौन से 49 शहर हुए इस लिस्ट में शामिल, देखें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें