पाकिस्तान एक तरफ सीज़फायर समझौते की बात करता है तो दूसरी तरफ बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ करवाता है. बुधवार को श्रीनगर के माछिल सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, इसी दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. सेना की ओर से अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों में सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले चार दिनों में अब तक घाटी में आतंकवादियों की ओर 15 ग्रेनेड हमले किए जा चुके हैं.
गौरतलब है कि घाटी के लगातार बिगड़ते हालातों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह वहां का दौरा करेंगे. राजनाथ सिंह 7-8 जून को कश्मीर दौरे पर रहेंगे.
आपको बता दें कि ग्रेनेड हमलों की तादात गृहमंत्री की यात्रा से ठीक पहले ज्यादा बढ़ी है, जिसका मकसद कश्मीर में अशांति फैलाना है. पिछले साल रमजान के महीने में 7 ग्रेनेड हमले हुए थे, जबकि 2016 में 5 ग्रेनेड हमले हुए थे.
पिछले साल रमजान में छह एनकाउंटर और एक फिदायीन हमला हुआ था. इन वारदातों के बावजूद घाटी में शांति की प्रक्रिया जारी रहेगी और सरकार लोगों को सरकार से जोड़ने की योजना पर लगातार काम करती रहेगी.