scorecardresearch
 

भारी हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में नये सिरे से हिमपात होने के बाद अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में हिमपात
जम्मू-कश्मीर में हिमपात

श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में नये सिरे से हिमपात होने के बाद अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के आसपास के क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया.

Advertisement

श्रीनगर में रात बर्फबारी और बारिश के बाद गुरुवार देर शाम फिर भारी हिमपात शुरू हो गया.

घाटी के ऊचाई वाले इलाकों में देर रात से ही भारी बर्फबारी की खबरें थीं. अधिकारियों ने कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में नियंत्रण रेखा के आसपास ‘मध्यम खतरे के हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी कर दी है.

संभागीय आपदा प्रबंधन के समन्वयक आमिर अली ने कहा कि कुपवाड़ा के नौगाम, चौकीबल, माछिल, तंगधार और बांदीपुरा के गुरेज क्षेत्र में बर्फ वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को अगले 24 घंटे के दौरान संवेदनशील इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गयी है.

उन्होंने कहा कि सेना के हिम और हिमस्खलन अध्ययन केंद्र से प्राप्त सूचना के आधार पर चेतावनी जारी की गयी है.

यातायात नियंत्रण कक्ष के एक प्रवक्ता ने बताया कि 294 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिया गया है. यह कश्मीर को शेष देश से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग है.

Advertisement
Advertisement