scorecardresearch
 

श्रीनगर: रिहाई के बाद बेटे उमर से मिले फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपने बेटे और पार्टी नेता उमर अब्दुल्ला से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मुलाकात की. फारूक ने बेटे उमर से वहां मुलाकात की जहां उमर को अभी हिरासत में रखा गया है.

Advertisement
X
बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले फारूक अब्दुल्ला (फोटो-एएनआई)
बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले फारूक अब्दुल्ला (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • फारूक अब्दुल्ला ने बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की
  • जम्मू कश्मीर सरकार ने की फारूक की नजरबंदी खत्म
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को खत्म कर दिया गया है. इसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने अपने बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की है.

नेशनल कॉफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अपने बेटे और पार्टी नेता उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर में मुलाकात की. फारूक ने बेटे उमर से वहां मुलाकात की जहां उमर को अभी हिरासत में रखा गया है. उमर अब्दुल्ला पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) भी लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: 6 महीने बाद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म, फिर भी घर में रहेंगे कैद

बता दें कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया. अनुच्छेद 370 हटने के बाद यानी 5 अगस्त 2019 को फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट किया गया था. इसके बाद 15 सितंबर से उन्हें नजरबंद कर दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला बोले- मैं आजाद हुआ, पर सभी नेताओं की रिहाई पर पूरी होगी आजादी

करीब 7 महीने बाद सरकार ने उनकी नजरबंदी को खत्म किया है. हालांकि, वह अभी भी हाउस अरेस्ट हैं. सरकार ने उनके खिलाफ पिछले साल 15 सितंबर को पब्लिक सेफ्टी एक्ट का केस दर्ज किया था. इसके बाद उन्हें तीन-तीन महीने के लिए नजरबंद कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement