scorecardresearch
 

श्रीनगर: पुलिस कमांडो बनकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, नकली बंदूकें, ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म बरामद

श्रीनगर पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है, जो खुद को पुलिस कमांडो बताकर ट्रक चालकों को लूटते थे. गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से नकली बंदूकें, ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म, मोबाइल फोन, एक कार और लूटी गई नकदी बरामद हुई है.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

श्रीनगर पुलिस ने हाईवे पर पुलिस कमांडो बनकर ट्रक लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग रात के अंधेरे में बाहर से आने वाले ट्रक ड्राइवरों को रोककर लूटपाट करता था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकली बंदूकें, ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म, एक कार और कैश बरामद किया. 

Advertisement

22 फरवरी 2025 की रात को हरियाणा के रहने वाले चंचल सिंह ने श्रीनगर के शलटेंग थाना में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोगों ने मालूरा, शलटेंग में उनकी गाड़ी रोककर लूटपाट की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR (No. 15 U/S 307, 126(2), 3(5)) दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस कमांडो बनकर ट्रक लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़ 

तेजी से कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई.

1) साहिल अहमद शेख (निवासी नारख बडगाम)
2) आकिब अहमद शेख (निवासी नारख बडगाम)
3) अरबाज अहमद वानी (निवासी एसडी कॉलोनी बटमालू)
4) फैसल अहमद शाह (निवासी नौहट्टा)

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो नकली बंदूकें, नौ मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, एटीएम कार्ड, नकद राशि और ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म जब्त की.

Advertisement

यह गैंग रात के समय सुनसान हाईवे पर ट्रकों को रोककर ड्राइवरों को नकली बंदूकों से डराता था. वो ब्लैक कमांडो यूनिफॉर्म पहनकर खुद को पुलिसकर्मी बताते थे और कैश, एटीएम कार्ड और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे.

कमांडो बनकर लूटपाट करने वाले चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं. इनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग थानों में पहले से कई केस दर्ज हैं.

श्रीनगर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement