कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी तत्वों की हरकतें थम नहीं रही है. पहले सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लरों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के फरमान के बाद अब जगह-जगह लगे नए पोस्टरों में लोगों को 'अनैतिक काम' से दूर रहने का फरमान सुनाया गया है.
आतंक का पोस्टर
इस पोस्टर के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का होने का दावा किया जा रहा है. इसमें इलाके के लोगों से अनैतिक कामों से दूर रहने को कहा गया है. इसके साथ ही पूरे इलाके में ब्यूटी पार्लर आदि को तुरंत बंद करने को भी कहा गया है.
मोबाइल टावरों पर भी हुए थे हमले
कश्मीर में आतंकी तत्व बुनियादी सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. हाल में मोबाइल टावरों पर हमले की कई घटनाएं सामने आई थी. पहले भी अलगाववादी पोस्टरों के जरिये सिनेमा हॉल, ब्यूटी पार्लर आदि को बंद करने का फरमान सुनाते आए हैं. सुरक्षा बलों के लिए ये नई चुनौती है.
ISIS के झंडे फहराए गए थे
पिछले हफ्ते ही श्रीनगर में शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ युवकों द्वारा आईएसआईएस के झंडे फहराए गए थे. इन युवाओं ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. इससे पहले प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन ने सेना की वर्दी पहने अपने आतंकवादियों के प्रशिक्षण का एक वीडियो और चुटकुले सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाले थे.