ईद की सुबह घाटी में हुई पत्थरबाजी पर 'आज तक' ने सीआरपीएफ के डीआईजी नरिंदर कौल से बातचीत की. कौल ने बताया कि इस साल ईद पर पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है.
डीआईजी कौल के मुताबिक DSP अयूब पंडित की हत्या के बाद कश्मीर में देश विरोधी ताकतों को मिलने वाला समर्थन कुछ कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा, "इस साल ईद पर पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है. सूत्रों के मुताबिक आज ईद पर पत्थरबाजी की घटनाएं 50 फीसदी कम हुईं."
CRPF के डीआईजी ने कहा, "इस बार ईद की सुबह पत्थरबाजी की इंटेंसिटी पहले सालों से थोड़ी कम थी. DSP पंडित के साथ हुई घटना के बाद कश्मीर में फर्क पड़ा है."
कौल के मुताबिक DSP पंडित के साथ हुई घटना के बाद कश्मीर की आवाम पत्थरबाजों के खिलाफ हुई है. आपको बता दें कि इसके पहले शहीदों के परिवार ने भी आतंकियों और पत्थरबाजों के खिलाफ आवाज उठाई थी.
कौल ने आगे कहा, "पहले से बहुत फर्क है. जब यहां ईद होती है नमाज अदा करने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इस बार वह बहुत कम थे. इस बार जो पत्थरबाजी सुबह हुई उसकी इंटेंसिटी पहले सालों से थोड़ी कम थी. उसका रीजन यही है जो DSP अयूब पंडित के साथ लिंचिंग वाली घटना हुई. हमारे DSP शहीद हुए हैं तो जो स्थानीय लोग हैं उनके द्वारा इसकी बड़ी निंदा की जा रही है."