scorecardresearch
 

NIT विवाद को लेकर जम्मू-श्रीनगर हाईवे जाम

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को चार स्थानीय कॉलेजों के छात्रों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को जाम कर दिया.

Advertisement
X
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर छात्रों का जाम
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर छात्रों का जाम

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को चार स्थानीय कॉलेजों के छात्रों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को जाम कर दिया.

पुलिस और प्रशासन ने चारों कॉलेजों के प्राचार्यो को बुलाया, और प्राचार्यो ने आंदोलनरत छात्रों से बातचीत की, जिसके बाद छात्रों ने जाम खोला. राजमार्ग डेढ़ घंटे तक जाम रहा. आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि श्रीनगर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उन्होंने राजमार्ग जाम किया है.

दिल्ली से तिरंगा लेकर डेढ़ सौ नौजवान श्रीनगर रवाना
इससे पहले श्रीनगर एनआईटी में हुए विवाद के विरोध में शनिवार को दिल्ली से करीब डेढ़ सौ छात्र तिरंगा लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. देश के 12 राज्यों से आए 150 चुने हुए छात्रों ने दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवानगी के वक्त तिरंगा लहराया और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

Advertisement

छात्रों के साथ डिप्टी सीएम की मुलाकात
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के साथ छात्रों की करीब छह घंटे की मैराथन मुलाकात हुई. इस दौरान सिंह ने छात्रों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हालात शांत होने की उम्मीद
सिंह ने बताया कि इस मामले में मजिस्टेरियल जांच चल रही है. निर्मल सिंह ने सोमवार तक हालात शांत होने की जताई उम्मीद है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपनी सुरक्षा का मामला उठाया है और हमने उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है.

सीएम की चुप्पी पर सवाल
वहीं एनआईटी विवाद में सीएम महबूबा मुफ्ती की चुप्पी पर उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया. उमर ने कहा कि चुप्पी हमेशा ठीक नहीं होती है, मुफ्ती को इस मामले में अपना बयान देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement