हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने बुधवार को संगठन की संरचना में फेरबदल करते हुए सैयद अली शाह गिलानी को आजीवन अध्यक्ष नियुक्त कर दिया और हाल ही में मीरवाइज उमर फारुक की अगुवाई वाले नरमपंथी धड़े को छोड़कर आए नेताओं को भी विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया.
बैठक के बाद हुआ फैसला
एक बैठक के बाद हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी के ठोस एवं प्रभावी नेतृत्व को देखते हुए हुर्रियत ने उन्हें आजीवन अध्यक्ष के तौर पर स्वीकार कर लिया है. प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में कश्मीर के
राजनीतिक हालात पर गहन चर्चा की गई और हुर्रियत ने अपने संविधान के अनुच्छेद 20 के तहत संगठन की संरचना में भी कुछ अहम बदलाव किए.
शब्बीर अहमद शाह बने महासचिव
पिछले साल मीरवाइज की अगुवाई वाले उदारवादी धड़े को छोड़ने वाले प्रमुख अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह को हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े का महासचिव नियुक्त किया गया. प्रवक्ता ने बताया, ‘शब्बीर अहमद शाह
को महासचिव नियुक्त किया गया जबकि गुलाम नबी सुमजी और मसर्रत आलम भट को उनका नायब नियुक्त किया गया.' मसर्रत इस साल अप्रैल से ही जेल में बंद है.
शाह के अलावा, प्रमुख शिया नेता आगा सैयद हसन और नईम अहमद खान को सामाजिक एवं राजनीतिक मामलों की समिति का सदस्य नियुक्त किया गया. आगा और नईम भी मीरवाइज के धड़े को छोड़कर आए हैं. आगा को लद्दाख क्षेत्र का प्रांतीय अध्यक्ष जबकि नईम को जम्मू क्षेत्र का अध्यक्ष बनाया गया है.