जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और पीडीपी के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत एक बार फिर बेनतीजा रही. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों में फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है.
PDP sources also said that talks have failed.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2016
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि वह पहले जैसी स्थिति चाहते हैं फिलहाल सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के समय जो सहमति बनी थी, वो बरकरार रहे.'
उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर किसी तरह की शर्त मानने को कोई औचित्य नहीं है. एक बार सरकार बन जाएगी, उसके बाद मुद्दों पर चर्चा होती रहेगी. जैसे पहले भी सरकार केंद्र के सामने मुद्दे उठाती रही है.
After Mufti Sb's death,PDP had to choose a leader for CM chair,no change in the situation even today-Ram Madhav pic.twitter.com/vluHrqZMU2
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016