प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में केसर क्रांति की नींव रखने का आह्वान करते हुए कहा है कि वो लद्दाख के लोगों का कर्ज जरूर चुकाएंगे. मोदी ने कहा है कि प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन लेह-लद्दाख के विकास के तीन 'पी' हैं, इनका विकास जरूरी है. उन्होंने कहा, 'हम भारत के दूर दराज के इलाकों में भी बिजली और सड़क मुहैया कराएंगे. जो सपना अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था उसे हम साकार करने की कोशिश कर रहे हैं.'
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर लेह पहुंचे मोदी ने लेह-श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया. इस लाइन के जरिए लद्दाख क्षेत्र देश के उत्तरी ग्रिड से जुड़ जाएगा, जिससे लेह और करगिल में बिजली की किल्लत दूर होगी. पीएम ने 44 मेगावाट की चूटक और 45 मेगावाट वाली निमू-बाजगो पनबिजली परियोजना की भी नींव रखी. पीएम ने इस मौके पर कहा कि वो लद्दाख के लोगों का कर्ज अदा करेंगे.
लेह की पारंपरिक वेशभूषा पहने मोदी ने कहा, 'यहां की राष्ट्रभक्ति का हम नमन करते हैं. मुझे लेह के सामर्थ्य का गौरव है.' राज्य के विकास पर जोर देते हुए पीएम ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में केसर का उत्पादन दुरुस्त करना है. इसके लिए 'सैफ्फ्रॉन रेवेल्यूशन' लाना है. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का 60 करोड़ रुपए कर्ज माफ किया. सोलर एनर्जी के लिए सरकार ने अपने बजट में लेह लद्दाख को भी रखा है. गुजरात के रेगिस्तान में सोलर एनर्जी की जितनी संभावनाएं हैं, उतनी ही संभावना लेह-लद्दाख में भी है.'
बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला
पीएम की जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर सियासी गहमागहमी है, वहीं, दौरे से ऐन पहले सूबे में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में बीएसएफ के सात जवान घायल हो गए जिसमें एक की स्थिति गंभीर है. दूसरी तरफ, एलओसी पर पाकिस्तानी फौज ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. ये दूसरी बार है, जब मोदी की यात्रा से पहले पाकिस्तान ने युद्धविराम के नियमों की धज्जियां उड़ाई है.
जम्मू-श्नीनगर हाईवे पर पम्पोर के पास आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला किया जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट समेत सात जवान जख्मी हो गए. हमला सोमवार रात पौने 10 के करीब हुआ. वारदात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले की है.
बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करके जवानों का काफिला लौट रहा था. पम्पोर में रोड जंक्शन के पास आतंकियों ने बस पर गोलीबारी शुरू कर दी. ऊंचाई का फायदा उठाकर आतंकियों ने बस पर दोनों ओर से फायरिंग की. यह घटना सोमवार रात 9 बजकर 41 मिनट पर हुई. हमले में सात जवान घायल हो गए. घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल असिस्टेंट कमांडेंट बिशन लाल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
मोदी के दौरे से पहले नापाक हरकत
नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले सरहद पर एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक खुराफात की है. पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया. आरएस पुरा सेक्टर में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार से हमले किए गए. गोले स्थानीय गांवों में भी गिरे, जिससे लोगों में हड़कंप है. ये पहली बार नहीं है, जब मोदी की यात्रा से पहले पाकिस्तान ने ऐसी खुराफात की हो. 4 जुलाई को जब मोदी उधमपुर में रेल सेवा की शुरुआत करने गए थे, तब भी पाकिस्तान की तरफ से यही हरकत हुई थी.