जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में रविवार रात को आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट (United Liberation Front) ने ली है.
बीती रात आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पत्नी के बाद उनकी घायल बेटी ने भी सोमवार सुबह दम तोड़ दिया. अवंतीपोरा के एसपीओ फैयाज अपने परिवार के दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के हरिपरिगाम त्राल इलाके में रहते थे.
इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है. पारिमपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया है. पारिमपोरा में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज कर दिया है.
रविवार को इससे पहले पांच मिनट के अंतराल पर हुए दो धमाकों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा को लेकर सभी को चिंता में डाल दिया. शुरुआती जांच में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा. सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन के जरिए किए गए इस हमले को काफी करीब से किया गया था.