scorecardresearch
 

J-K: खौफ फैलाने बुजदिली पर उतारू हुए आतंकी, इस साल की 25 बेगुनाह नागरिकों की हत्या

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की हत्या कर दी. इस साल अब तक 25 आम नागरिकों की हत्या कर चुके हैं.

Advertisement
X
कश्मीर में बढ़ रहा आतंकियों का कहर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कश्मीर में बढ़ रहा आतंकियों का कहर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस साल 25 आम लोगों की हत्या
  • घाटी में नहीं बाज आ रहे आतंकी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत बढ़ती जा रही है. पिछले 5 दिन में आतंकी 7 मासूम नागरिकों की जान ले चुके हैं. गुरुवार को ही आतंकी ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल में घुस गए और स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद की हत्या कर दी. आज की दोनों हत्याएं मिलाकर पिछले 5 दिन में आतंकी 7 आम लोगों को मार चुके हैं. 

Advertisement

दो दिन पहले ही आतंकियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिंदरू की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंट फोर्स (TRF) ने ली थी. आतंकवादियों ने इकबाल पार्क के पास माखन लाल बिंदरू पर गोलियां चलाईं थीं. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था.

बताया जा रहा है कि कश्मीरी पंडित समुदाय से बिंदरू उन कुछ लोगों में शामिल थे जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद पलायन नहीं किया. बिंदरू अपनी पत्नी के साथ यहीं रहे और लगातार अपनी फार्मेसी ‘बिंदरू मेडिकेट’ को चलाते रहे.  

आंकड़ों के मुताबिक, इस साल घाटी में आतंकियों का कहर देखने को मिला है. आतंकी इस साल अब तक यानी 243 दिन में 25 आम नागरिकों की जान ले चुके हैं. सबसे ज्यादा 10 लोगों की हत्या श्रीनगर में हुई है. उसके अलावा 4-4 हत्याएं पुलवामा और अनंतनाग में, 3 कुलगाम में, 2 बारामूला में और 1-1 बड़गाम और बांदीपोरा में कर चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement