जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने बडगाम से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं. शुरुआत जांच में पाया गया है कि चारों लोग आतंकवादी संगठन अंसारुल गजवात उल हिंद (AGH) के लिए काम करते थे और उन्हें जगह और आतंकी गतिविधियों से जुड़ी चीजें मुहैया कराते थे.
पकड़े गए आतंकियों की पहचान मीर मुजम्मिल नबी, उमर एजाज, रऊफ अहमद भट और इश्फाक अहमद भट के रूप में हुई है. इनके खिलाफ मगम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
पुलवामा हमले का मददगार एक साल बाद गिरफ्तार, हमलावर आदिल को शरण देने का आरोप
इससे पहले 29 फरवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान वकील अहमद के रूप में हुई थी. इसके अलावा तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी साथ में गिरफ्तार किया गया था. इन वर्कर्स में लड़की भी शामिल थी.
पुलवामा अटैक: NIA का खुलासा, मास्टरमाइंड कामरान के मोबाइल से मिला बम बनाने का वीडियो
सूत्रों ने कहा कि वकील अहमद इलाज के लिए अस्पताल में आया था और उसके साथ दो महिलाएं और एक पुरुष भी आए थे. वकील पिछले साल 27 सितंबर को गायब हो गया था और कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था.