scorecardresearch
 

सांबा में फिर मिला टेरर टनल, बॉर्डर पर पाकिस्तान की साजिश की खुली पोल

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक और खुफिया सुरंग का पता लगाया है. ये सुरंग जम्मू डिवीजन में सांबा जिले में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद है. पाकिस्तान की ओर से इस सुरंग का इस्तेमाल किया जाता था. मौके पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
जम्मू स्थित सांबा बॉर्डर (फोटो- पीटीआई)
जम्मू स्थित सांबा बॉर्डर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांबा में मिली आतंक की सुरंग
  • घुसपैठ के लिए इस्तेमाल की आशंका
  • सुरंग का इस्तेमाल करता आया है पाक

जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक और खुफिया सुरंग का पता लगाया है. ये सुरंग जम्मू डिवीजन में सांबा जिले में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूद है. पाकिस्तान की ओर से इस सुरंग का इस्तेमाल किया जाता था. मौके पर बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. 

Advertisement

बीएसएफ को शक है कि इस टनल का इस्तेमाल पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भारत में भेजने के लिए करता था. बीएसएफ अब ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सुरंग कितनी लंबी है और क्या इससे घुसपैठ हुई है. दरअसल सांबा हो या कठुआ यहां लंबी घास पाई जाती है. इस इस्तेमाल आतंकी छुपने के लिए और सुरंग बनाने के लिए करते हैं.

बीएसएफ सांबा में विशेष मशीनों की सहायता से इन घासों को कटवा रही है. बता दें कि जमीन पर कटीली तारों की बाड़ेबंदी की वजह से आतंकियों की घुसपैठ लगभग नामुमकिन हो गई है. इसलिए आतंकी अब सुरंग का सहारा ले रहे हैं. इस कोशिश में आतंकियों को पाकिस्तान की सेना का भी साथ मिल रहा है.

सांबा में तलाशी लेते सेना के जवान (फोटो- आजतक)

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

पिछले साल अगस्त में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर भी एक सुरंग मिली थी. बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर इस सुरंग का पता लगाया था. ये सुरंग भारत की सीमा में 50 मीटर तक अंदर था. इस सुरंग में पाकिस्तान में निर्मित बोरियां थी. इस बोरियों में बालू भरा हुआ था. इन बोरियों की मदद से सुरंग के मुहाने को बंद कर दिया गया था. ताकि पता न चल सके. दरअसल इस इलाके में घांस की लंबी लंबी किस्में पाई जाती है. ये घांस इतनी लंबी होती है कि इनमें आसानी से छिपा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement