scorecardresearch
 

जम्मू के नरवाल में टाइमर लगाकर किए गए दो IED ब्लास्ट! जांच एजेंसियों को लश्कर पर शक

जम्मू के नरवाल इलाके में आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया. इलाके में दो धमाके हुए. इस विस्फोट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि 30 मिनट के अंतराल में ये हाई इंटेंसिटी के ब्लास्ट हुए हैं. एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच करेगी. घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है.

Advertisement
X
 जम्मू के नरवाल इलाके में हुआ है धमाका
जम्मू के नरवाल इलाके में हुआ है धमाका

जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को दो जोरदार धमाके हुए. इस विस्फोट में 7 लोग जख्मी हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इसके आतंकी हमला माना है. जानकारी के मुताबिक 30 मिनट के अंतराल हाई इंटेंसिटी के दो ब्लास्ट हुए हैं. पहले विस्फोट करीब 11 बजे हुआ. इसकी चपेट में आने से 5 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं दूसरा धमाका 11:30 बजे हुआ. जब यह धमाका हुआ तब तक इलाका खाली हो चुका था, जहां दो व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक जांच में पता चला है कि यह संदिग्ध IED ब्लास्ट था, जो उधमपुर में इस्तेमाल किए गए आईईडी जैसा लगता है. ऐसा लगता है कि टाइमर का इस्तेमाल किया है. इस हमले के पीछे लश्कर के होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि जिस तरह से यह धमाका किया गया वह एलईटी जैसा ही लग रहा है.

घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है. कहा कि यह एक कायरतापूर्ण हमला है. एलजी ने पुलिस को जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है. इसे अलावा उन्होंने घायलों के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों को बेहरत से बेहतर इलाज दे.

Advertisement

विस्फोट के लिए लग्जरी गाड़ियों का हुआ इस्तेमाल

कई जांच दल मौके पर पहुंचे

विस्फोट के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इसके अलावा जांच दल मौके पर पहुंच गया है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा पुलिस ने नरवाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. डॉग क्वायड पर मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है.

जहां धमाके हुए हैं, उस जगह की सर्चिंग शुरू कर दी गई है. सुरक्षाबल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं और विस्फोटक तो नहीं है. लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की गई है.

अभी तक ये लोग हुए हैं जख्मी

1. सुहैल इकबाल (35 वर्ष) पुत्र मो. इकबाल निवासी उस्ताद मोहल्ला.

2. सुशील कुमार (26 वर्ष) पुत्र रमेश कुमार निवासी प्रेम नगर, डोडा.

3. विश्व प्रताप (25 वर्ष) पुत्र बाबू सिंह निवासी काना चक.

4. विनोद कुमार (52 वर्ष) पुत्र कांता राम निवासी चल भक्तावर आरएस पुरा.

5. अरुण कुमार

6. अमित कुमार (40 वर्ष) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बहू फोर्ट, जम्मू.

7. राजेश कुमार (35 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल निवासी बावे, जम्मू.

विस्फोट के लिए लग्जरी गाड़ियों का हुआ इस्तेमाल

(यह खबर अपडेट हो रही है...)

Advertisement
Advertisement