जम्मू और कश्मीर के शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई. सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद गोलीबारी थम गई है. गोलीबारी में किसी भी जवान के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. इसी दिन त्राल में सेना के कैंप पर हमले की भी खबर आई थी.
बता दें, शनिवार को पुलवामा के पंपोर और खानमो इलाके में आतंकियों ने एसजीओ और सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए थे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के थे. बताया जा रहा था कि इस हमले में 3-4 आतंकी शामिल थे. सभी गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से भारत में घुसे थे. रविवार को भी आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाने की कोशिश की. आतंकियों ने 44आरआर सेना कैंप पर फायरिंग शुरू की. मौके पर मौजूद सुरक्षा जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल, गोलीबारी थम गई है. जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
आतंकी हमले का था खुफिया अलर्ट
पिछले दिनों आतंकी हमले को लेकर खुफिया अलर्ट जारी किया था. इस खुफिया अलर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) और उसके साथ आतंकियों का ग्रुप भारत में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अंदेशा जताया था कि आतंकी और पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो मिलकर 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी के बीच भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने कोशिश कर सकते हैं. इस बात को देखते हुए भारतीय सुरक्षा बलों को खुफिया एजेंसियों ने फॉरवर्ड लोकेशन पर अलर्ट रहने के लिए कहा था.
ग्रेनेड हमले के जरिए तबाही मचाने का अलर्ट
18 जनवरी को एक अलर्ट जारी करते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि आतंकी 26 जनवरी के मौके पर कश्मीर घाटी में ग्रेनेड के जरिये तबाही मचाने की कोशिश कर सकते हैं. सीरियल ग्रेनेड अटैक और फिदायीन हमला सुरक्षाबलों के कैंप पर कर सकते हैं. ग्रेनेड लॉबिंग करने के लिए जैश के आतंकियो को खास ट्रेनिंग भी दे दी गई है. 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी के बीच इस साल 6 बार ग्रैंड लॉबिंग अलग-अलग जगहों पर आतंकी कर चुके हैं.