scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: CRPF के काफिले पर आतंकी हमला, छह जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को सीआरपीएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस में आतंकवादियों ने हमला कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को आतंवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला बोल दिया. अचनाक हुए हमले में कम से कम छह जवान घायल हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर से 50 किलोमीटर दूर बीजबेहरा के समथान में ग्रीन टनल के नजदीक श्रीनगर से जम्मू जा रहे एक काफिले में शामिल सीआरपीएफ की एक बस पर हमला किया. उन्होंने बताया कि हमले में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए.

हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अनंतनाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है.'

गृह मंत्री ने कहा- यह फिदायीन हमला था
घटना के संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैंने सीआरपीएफ के डीजी से बात की है. कुछ जवान घायल हैं. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. यह एक फिदायीन हमला था.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement