जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास बटाल गांव में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. ये हमला एलओसी से सटे इलाके में स्थित कैंप पर रात 1 से 2 बजे के बीच हुआ है. इस हमले में 3 कर्मचारियों की मौत की खबर है. ये तीनों जीआरईएफ के लिए काम कर रहे मजदूर बताए जा रहे हैं. कैंप में अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि अभी फायरिंग की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षाबल पूरी सर्तकता बरत रहे हैं.
डिफेंस पीआरओ मनीष मेहता ने कहा कि रात 1 बजकर 15 मिनट पर ये हमला हुआ, जिसमें 3 कर्मचारियों की जान चली गई. इलाके को घेर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. हमले के चलते अखनूर सब-डिविजन में स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं.
सेना के सभी कैंपों में अलर्ट जारी
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अब कैंप के अंदर से फायरिंग की आवाज नहीं आ रही है. अभी तक आतंकियों की लोकेशन का भी पता नहीं लग पाया है. कश्मीर में सेना के सभी कैंपों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. GREF बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा है और सीमा से सटे इलाकों में सड़क निर्माण के काम में लगा था.
गांववालों ने 2-3 आतंकियों को देखा था
सूत्रों के मुताबिक देर रात बटाल गांव में फायरिंग की आवाज सुनाई दी. गांववालों ने 2-3 आतंकी देखे जाने का दावा किया है. आतंकियों की पीठ पर बैग भी थे. आतंकियों ने इंजीनियरिंग फोर्स कैंप को निशाना बनाया. खुफिया सूत्रों के मुताबिक बटाल गांव के पास एलओसी पर बड़ी तादाद में आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.
जिस कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया है वो एलओसी से दो किलोमीटर दूर है. इस आतंकी हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट किया गया. सीमा पार आतंकियों के जमावड़े पर भी नजर रखी जा रही है.
#FLASH J&K: Gun shots heard near General Reserve Engineer Force (GREF) camp in Akhnoor. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) January 9, 2017
जम्मू में बढ़ाई गई सुरक्षा
एलओसी से सटे इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है. विलेज डिफेंस कमेटियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू शहर में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. वहां राज्य विधानसभा का सत्र चल रहा है.