scorecardresearch
 

J-K: नौगाम में बाइकसवार आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर बरसाई गोलियां

जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें CRPF का एक जवान जख्मी हो गया. CRPF के DIG संजय कुमार ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया है.

Advertisement
X
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी
घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मी

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें CRPF का एक जवान जख्मी हो गया. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. CRPF के DIG संजय कुमार ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया है.

संजय कुमार ने बताया कि आतंकवादियों ने रात आठ बजकर 45 मिनट पर नौगात में पुलिस के एक बंकर वाहन पर हमला किया, जिसके कारण सीआरपीएफ का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया,  जिसे इलाज के लिए सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हमले में घायल कांस्टेबल खतरे से बाहर है.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के कारण नौगाम के निवासियों और आसपास में भय का माहौल हो गया और व्यस्त शहर में लोग सुरक्षित जगह पर जाने के लिए भागने लगे. उन्होंने बताया कि हमले के बाद परीमपोरा-पंथा चौक बाईपास सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बंद कर दिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हमलावर बाइकर में सवार हो कर आए थे. इससे पहले शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के अमरगढ़ सोपोर में सुरक्षा बलों और लश्कर आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.सुरक्षा बलों को आतंकियों के किसी घर में घात लगाकर छिपे होने की जानकारी मिली थी.

आतंकियों से तीन एके-47 बरामद हुए हैं. इसमें एके का लेटेस्ट वर्जन एके 74 भी मिला है. मारे गए तीन आतंकियों की पहचान जविद अहमद दर और अबीद हामिद मीर के रूप में हुई है. वहीं, तीसरे आतंकी की अभी पहचान नहीं हुई. सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा था, पर वो नहीं माने और उन्होंने आग लगा दी थी. इस कारण सुरक्षा बलों ने भी जवाब कार्रवाई की थी.

मालूम हो कि मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कश्मीर चीफ अबु दुजाना को ढेर कर दिया था. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में मोस्टवांटेड दुजाना के साथ लश्कर आतंकी आरिफ भी मारा गया था. सेना ने कश्मीर से आतंकियों के सफाये के लिए "ऑपरेशन ऑलआउट" चलाया हुआ है. इसमें कश्मीर के लोकल और पाकिस्तानी 250 से अधिक आतंकियों की लिस्ट तैयार की गई है. सेना इन आतंकियों के खात्मे के मिशन पर जुट गई है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement