scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ये हमला कुलगाम के पोम्बई इलाके में हुआ.

Advertisement
X
इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)
इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुलगाम के पोम्बई इलाके में हुआ पुलिस पार्टी पर हमला
  • इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में आतंक फिर से सिर उठाते दिख रहा है. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार की शाम आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ये हमला कुलगाम के पोम्बई इलाके में हुआ. बताया जाता है कि शनिवार की शाम डीएच पुरा थाने के एक नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों पर संदिग्ध उग्रवादियों ने फायर झोंक दिया. आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए कुलगाम जिला अस्पताल भेजा गया है. ये हमला शाम करीब 7.25 बजे हुआ.

पुलिस पार्टी पर हमले के बाद आतंकी आसपास घने बाग का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि पुलिस पार्टी पर इस आतंकी हमले से शनिवार की सुबह ही सुरक्षाबलों की बडगाम में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. सुबह-सुबह हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था जबकि एक आतंकी जिंदा भी पकड़ा गया था.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को जिंदा दबोच लिया था. मारे गए आतंकी के पास से एके-47 और पिस्टल बरामद किया गया था. इससे पहले शुक्रवार की देर रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.

 

Advertisement
Advertisement