scorecardresearch
 

J-K: सेना पर आतंकी हमला, दो जवान घायल, हमले में जख्मी ड्राइवर की मौत

आतंकवादियों ने आज शाम कश्मीर के शोपियां में सेना की एक टुकड़ी पर हमला किया. हमले में सेना के दो जवान और स्थानीय ड्राइवर घायल हो गए. घायल ड्राइवर का इलाज के दौरान मौत हो गई है. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है और इलाके को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

आतंकवादियों ने आज शाम कश्मीर के शोपियां में सेना की एक टुकड़ी पर हमला किया. हमले में सेना के दो जवान और स्थानीय ड्राइवर घायल हो गए. घायल ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है और इलाके को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है.

यहां यह बताते चलें कि कश्मीर घाटी में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बीच शोपियां और पुलवामा ज़िले में सुरक्षाबलों का बड़ा एंटी-टेरर ऑपरेशन चल रहा है. ये अभियान बुधवार देर रात शुरू किया गया था. शाम में सेना की एक टुकड़ी उसी इलाके में जा रही थी जहां ये ऑपरेशन चल रहा था.

सुरक्षा बलों ने शोपियां इलाके के करीब 30 गांवों को घेरा है.इन गावों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आतंकियों के गड़ दक्षिण कश्मीर के शोपियां इलाके में यह एक बहुत बड़ा सर्च अभियान सुरक्षा बल कर रहे है जो पिछले कई सालों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है.

Advertisement

सेना के 3,000 सैनिकों के अलावा सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं. दो दर्जन से ज़्यादा गांवों और जंगलों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है.

Advertisement
Advertisement