जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में शनिवार रात से जारी मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि तंगधार में जारी मुठभेड़ में एक कमांड़ो शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए हैं.
केरन सेक्टर में बीती रात से सेना का ऑपरेशन जारी है. घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने घुसपैठियों को मार गिराया.
वहीं, उत्तरी कश्मीर के तंगधार इलाके में सेना ने शनिवार को कुछ आतंकियों को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास देखा और उन्हें रोका जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. आतंकवादियों की फायरिंग में पैरामिलिट्री का एक जवान शहीद हो गया है जबकि दो अन्य घायल हो गए.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि एक टुकड़ी ने उग्रवादियों को नियंत्रण रेखा के पास देखा और उन्हें सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.
मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पैरामिलिट्री के तीन जवान घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए तुरंत एयर एंबुलेंस के जरिए श्रीनगर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवानों का इलाज जारी है.
एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही रही थी वह घने जंगलों वाला है, इसलिए आतंकियों को छुपने में आसानी हो रही है.