जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पूर्व आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व आतंकवादी मेहराजुद्दीन दार की सुबह सोपोर में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सोपोर में अज्ञात बंदूकधारियों ने दार के घर के बाहर ही उसे बिल्कुल नजदीक से गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.'
छह दिनों में तीन हत्याएं
पिछले छह दिनों के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा रहस्यमई तरीके से पूर्व आतंकवादियों और अलगाववादी समर्थकों की हत्या का यह तीसरा मामला है. बंदूकधारियों ने इससे पहले 9 जून को सोपोर में ही एक और पूर्व आतंकवादी अल्ताफ शेख की हत्या कर दी थी.
गिलानी ने भारतीय एजेंटों को बताया जिम्मेदार
कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की तहरीक-ए-हुर्रियत पार्टी के कार्यकर्ता खुर्शीद अहमद भट्ट की सोपोर के बोमई में 12 जून को हत्या कर दी गई थी. हत्या की इन घटनाओं की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नही ली है. वहीं, गिलानी का आरोप है कि इन हत्याओं के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ है.
- इनपुट IANS