जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना के अभियान में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादी कुपवाड़ा के तांगधर इलाके में मारा गया. उन्होंने कहा, ‘इससे पहले सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. सेना का अभियान करीब 15 दिन पहले शुरू हुआ, जो अब भी जारी है.’
यह अभियान सेना ने इस माह की शुरुआत में आतंकवादियों के हमले में एक जवान के घायल होने के बाद शुरू किया था.