scorecardresearch
 

पाकिस्तान से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था आतंकी, सेना ने मार गिराया

कश्मीर के जरिए पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को सेना ने मार गिराया है. ये घटना नॉर्थ कश्मीर के तंगधार सेक्टर की है. सेना की ओर से इलाके मे सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक आतंकी घुसपैठ कर रहा था, लेकिन सेना ने इसे साजिश को नाकाम कर दिया है. इसके बाद सेना ने इलाके का सर्च ऑपरेशन चलाया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से आ रहे घुसपैठिए को सेना ने पहले रुकने के लिए कहा. लेकिन उसने सिक्योरिटी फोर्स की बातों को अनसुना करते हुए घुसपैठ जारी रखी. इसके बाद सेना ने घुसपैठिए पर गोलीबारी शुरू कर दी और कुछ ही देर में उसे ढेर कर दिया.

इससे पहले पिछले साल नवंबर के महीने में जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था.

कुछ समय पहले मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की थी. इसमें पाकिस्तान के घुसपैठ के प्लान का पर्दाफाश किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में घुसपैठ का प्लान तैयार कर लिया है. इसको लेकर पाक एजेंसी ने पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर के साथ बैठक भी की. सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में हैं.

Advertisement

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement