कश्मीर घाटी में आतंकी अब ऐसे युवाओं को अपहरण कर रहे हैं जिन पर उन्हें शक है कि वे सेना के लिए मुखबिरी कर रहे हैं. आतंकियों ने 5 युवकों का अपहरण कर लिया जिसमें से 1 की हत्या कर दी गई.
कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में आज दोपहर आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर दिया. शाम होते-होते शोपियां के ही मी मंदिर इलाके से और दो युवकों का अपहरण आतंकियों ने किया.
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए युवक की पहचान 19 वर्षीय हुजैफ अशरफ के तौर पर हुई है जो कुलगाम का रहने वाला है. अन्य दो युवकों फारूक और बिलाल को आतंकियों ने छोड़ दिया है लेकिन शाम होते-होते सुफियान की ही मी मंदिर इलाके से दो और युवाओं का अपहरण किया गया.
शुक्रवार को आतंकियों ने शोपियां जिले के ही जाम नगरी के रहने वाले नदीम का अपहरण किया था और शुक्रवार की सुबह उनका शव पुलवामा जिले से बरामद हुआ था. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने उसके बाद एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें नदीम ने सेना के लिए मुखबिरी करने की बात मानी थी और दो आतंकियों को सेना के ऑपरेशन में मरवाने की बात बोली थी.