scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में आतंकियों ने क‍िया 5 युवाओं का अपहरण, 1 की हत्या

कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में आज दोपहर आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर द‍िया. शाम होते-होते शोपियां के ही मी मंदिर इलाके से और दो युवकों का अपहरण आतंकियों ने किया.

Advertisement
X
आतंकी ने अपहरण कर की हुजैफ अशरफ की हत्या (Photo:aajtak)
आतंकी ने अपहरण कर की हुजैफ अशरफ की हत्या (Photo:aajtak)

Advertisement

कश्मीर घाटी में आतंकी अब ऐसे युवाओं को अपहरण कर रहे हैं जिन पर उन्हें शक है क‍ि वे सेना के लिए मुखब‍िरी कर रहे हैं. आतंक‍ियों ने 5 युवकों का अपहरण कर लिया जिसमें से 1 की हत्या कर दी गई.

कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में आज दोपहर आतंकियों ने तीन युवकों का अपहरण करके एक युवक की हत्या कर दी जबकि 2 को रिहा कर द‍िया. शाम होते-होते शोपियां के ही मी मंदिर इलाके से और दो युवकों का अपहरण आतंकियों ने किया.

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक मारे गए युवक की पहचान 19 वर्षीय हुजैफ अशरफ के तौर पर हुई है जो कुलगाम का रहने वाला है. अन्य दो युवकों फारूक और बिलाल को आतंकियों ने छोड़ दिया है लेकिन शाम होते-होते सुफियान की ही मी मंदिर इलाके से दो और युवाओं का अपहरण किया गया.

Advertisement

शुक्रवार को आतंकियों ने शोपियां जिले के ही जाम नगरी के रहने वाले नदीम का अपहरण किया था और शुक्रवार की सुबह उनका शव पुलवामा जिले से बरामद हुआ था. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने उसके बाद एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें नदीम ने सेना के लिए मुखबिरी करने की बात मानी थी और दो आतंकियों को सेना के ऑपरेशन में मरवाने की बात बोली थी.

Advertisement
Advertisement