जम्मू-कश्मीर में सेना के कैम्प और काफिले पर 26 जनवरी या उससे पहले आतंकवादी बड़ा हमला कर सकते हैं. आतंकियों ने यह 'एप्पल प्लान' सेब के बागान में तैयार किया है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में हैं.
खुफिया इनपुट के मुताबिक कई विदेशी आतंकवादियों ने जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन की मदद से हमले का प्लान तैयार किया है. ये आतंकी कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंप पर फिदायीन हमला कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक हिजबुल मुजाहिदीन (अफगानी) के नए कमांडर अबू मलिक और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मंसूरी समेत कुल 10 आतंकवादियों ने संयुक्त बैठक की और घाटी में तबाही का प्लान बनाया है.
सूत्रों के मुताबिक आतंक के आकाओं ने कश्मीर में पुलवामा के एक सेब के बागान में बैठक कर फिदायीन हमले का प्लान तैयार किया है. इस बैठक में यासिर पारे नाम का जैश का आतंकी भी शामिल था.
खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद कश्मीर में मौजूद सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबल कड़ी नजर बनाए हुए हैं. मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के त्राल क्षेत्र में मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. वहीं इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. त्राल के जांद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस के पास एक विशिष्ट जानकारी थी. क्षेत्र की घेराबंदी कर खोजी अभियान चलाया गया. एक घर में छिपे आतंकवादियों के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.
कश्मीर में यह दो दिन में दूसरी बड़ी मुठभेड़ की घटना है. इससे पहले शोपियां में सोमवार को भी 3 आतंकवादी मारे गए थे. इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर वसीम, आदिल बशीर और जहांगीर शामिल था. घाटी में 4 सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले सहित वसीम 8 लोगों की हत्या में शामिल था.