जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने जम्मू के सांबा में आर्मी कैंप को निशाना बनाया है. खबर है कि आतंकियों ने शनिवार सुबह 81 आर्मर्ड रेजिमेंट कैंप के गेट पर हमला किया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं, सेना ने 1 आतंकियों को मार गिराया है, और दूसरे के लोकेशन को सेना ने ढूंढ़ निकाला है. फिलहाल आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.
सेना ने मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया है. इस जवाबी कार्रवाई में सेना को कोई जवान हताहत नहीं हुआ है.
कठुआ में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद
आतंकियों ने शनिवार सुबह 6 बजे कैंप पर हमला बोला. आंतकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया. आतंकी सेना कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन संतरी ने जबावी हमला किया, जिसके बाद वो पास के जंगल में भाग गए. इसके बाद सेना ने इलाके को घेर कर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. करीब 3 घंटे से जारी मुठभेड़ में 1 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल सेना इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. इस बीच, आर्मी स्कूल ने सुरक्षा वजहों से 9वीं और 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है.
शुक्रवार को कठुआ में हुआ था आतंकी हमला
गौरतलब है कि जम्मू एवं कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद पहले आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक नागरिक की जान चली गई. एक पुलिस थाने पर शुक्रवार सुबह हुए इस हमले में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया. सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच सात घंटे तक मुठभेड़ चली.