scorecardresearch
 

श्रीनगर में आतंकियों ने की टारगेटेड किलिंग, काम करने वहां गए दो युवकों की हत्या

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेटेड किलिंग को अंजाम दिया है. काम के लिए पहली बार श्रीनगर पहुंचे दो लोगों पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिससे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज को दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की युवक की हत्या
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की युवक की हत्या

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में देर शाम आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग की गई, इस दौरान खाबा कदल इलाके में दो लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Advertisement

घायल व्यक्ति को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जिन दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है वे दोस्त थे, उनकी पहचान अमृत पाल सिंह और रोहित मसीह के रूप में हुई है. 

ये दोनों युवक अमृतसर जिले के अजनाला ब्लॉक के चम्यारी गांव के रहने वाले हैं. जैसे ही इनकी मौत की खबर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस बीच अमृतपाल सिंह और रोहित मसीह के परिजनों का बुरा हाल है. 

खबर मिलने के बाद अमृतपाल और रोहित के माता-पिता दोनों की सलामती की दुआ कर रहे थे, लेकिन देर रात अजनाला थाने के SHO हरजिंदर सिंह खैरा मृतक अमृतपाल और रोहित के घर पहुंचे और मौत की खबर परिवार को दी गई. 

Advertisement

जब परिवार को अपने बच्चों की मौत की खबर मिली तो पूरे परिवार में गमगीन माहौल बन गया, दोनों परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल और रोहित कल ही लकड़ी के काम के लिए श्रीनगर गए थे और रोहित अपने दोस्त अमृतपाल के साथ पहली बार काम करने के लिए श्रीनगर गया था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement