जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर दुस्साहस किया है. दरअसल, मध्य कश्मीर के श्रीनगर में डॉ. अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज के पास शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. फायरिंग में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने इंडिया टुडे-आजतक को बताया कि दंवर ईदगाह के गुलाम रसूल डार का बेटा गुलाम हसन डार PCR में ड्यूटी पर जा रहा था. तभी आज सुबह आतंकवादी ने उस पर फायरिंग कर दी. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने बताया कि घायल सिपाही को SKIMS अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. बता दें कि घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस इलाके में एक्टिव हो गई है. सभी सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी गई है.
बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए थे. सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की सुबह एक आतंकी को मार गिराया था. जबकि दोपहर बाद दो और आतंकी ढेर किए थे.