जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पुलवामा के त्राल बस स्टैंड पर तैनात सुरक्षाबलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया. इस घटना में 7 नागरिक जख्मी हो गए हैं. इनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
अवंतीपोरा के एसएसपी ताहिर सलीम ने कहा कि आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया. सीआरपीएफ की टुकड़ी त्राल बस स्टैंड पर तैनात थी, हालांकि आतंकियों का निशाना चूक गया और सुरक्षाकर्मी बाल बाल बच गए. पर आतंकियों द्वारा फेंका ग्रेनेड सड़क पर फट गया और इसकी चपेट में 7 नागरिक आ गए.
सुरक्षाबलों ने तुरंत ही इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को दबोचने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने मौका देखकर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि उनका निशाना चूक गया. सुरक्षाबल जबतक आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते वे फरार हो गए.
Jammu and Kashmir: Seven civilians suffered minor injuries in grenade attack in Tral, Pulwama. Health condition of all the injured is stable. pic.twitter.com/pySiAxJe9C
— ANI (@ANI) January 2, 2021
इस बीच आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड सड़क पर फट गया. घटनास्थल के पास बस स्टैंड होने की वजह से वहां कई लोग मौजूद थे. ये लोग ग्रेनेड की चपेट में आ गए. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और सुरक्षाबल आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली रहे हैं.
घटना के बाद पुलिस ने बस स्टैंड के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. यहां सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.