scorecardresearch
 

M4, AK-47 राइफल, नोटपैड, कंबल, किशमिश, कैंडी... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे अखनूर में ढेर आतंकी

अखनूर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जिन आतंकियों को ढेर किया है, वे बड़ी साजिश के तहत कई दिन की जंग की तैयारी के साथ आए थे. यहां मारे गए आतंकियों के पास से एक से एक घातक हथियारों के साथ-साथ कई चीजें मिली हैं. जब्त किए गए सामान में M4 और AK-47 राइफलें, नोटपैड, कंबल, किशमिश और कैंडी जैसी सामग्री शामिल है.

Advertisement
X
आतंकियों के पास मिले ये हथियार.
आतंकियों के पास मिले ये हथियार.

जम्मू के अखनूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है. हथियारों के साथ सामान का इतना जखीरा मिलने से स्पष्ट है कि ये आतंकवादी लंबे समय तक जंग के इरादे से बड़ी साजिश के तहत आए थे. बरामद किए गए सामान में अत्याधुनिक हथियार जैसे M4 कार्बाइन, AK-47 राइफल और अन्य सामग्री शामिल है.

Advertisement

बता दें कि 28 अक्टूबर को अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी. ये हमला जोगवान एरिया में हुआ था. गाड़ी पर गोलियों के कई निशान दिखे थे. इस हमले के बाद इलाके में बडे़ पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान चलाया.

M4, AK-47 राइफल, नोटपैड, कंबल, किशमिश, कैंडी... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे अखनूर में ढेर आतंकी

यह भी पढ़ें: 'जम्मू में घुसपैठ करने की फिराक में 50 आतंकी', सेना के अधिकारी बोले- हम हर चुनौती को तैयार

इसी दौरान अखनूर सेक्टर के कैरी बटल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पहले खबर आई कि सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है और सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया. इसके बाद दो और आतंकी मारे गए.

Advertisement

M4, AK-47 राइफल, नोटपैड, कंबल, किशमिश, कैंडी... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे अखनूर में ढेर आतंकी

10 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा कि आतंकवादी बड़े हमले की तैयारी के साथ आए थे. हम इसके लिए पूरी तरह तैयार थे, क्योंकि हमें लगातार जानकारी मिल रही थी. वे एक इलाके में घिरे हुए थे और उन पर नजर रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया. मेजर जनरल श्रीवास्तव ने कहा कि आतंकवादी एक सुरक्षा काफिले को निशाना बनाने के इरादे से अंदरूनी इलाकों से इलाके में आए थे, लेकिन त्वरित कार्रवाई से साजिश विफल कर दी गई.

M4, AK-47 राइफल, नोटपैड, कंबल, किशमिश, कैंडी... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे अखनूर में ढेर आतंकी

इस अभियान में स्पेशल फोर्सेज और एनएसजी कमांडो की कार्रवाई और बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने कहा कि जिस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए थे, वहां 30 डिग्री का ढलान और घने जंगल थे. हम इस बात पर भी जोर देना चाहते हैं कि भारतीय सेना एक प्रोफेशनल फोर्स है और मारे गए आतंकवादी के पार्थिव शरीर का कोई अनादर नहीं किया गया. सेना अधिकारी ने यह भी कहा कि आतंकवादी इस क्षेत्र से अच्छी तरह वाकिफ थे और कहीं और से आए थे.

M4, AK-47 राइफल, नोटपैड, कंबल, किशमिश, कैंडी... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे अखनूर में ढेर आतंकी

बरामद हथियार और सामग्री की सूची

सुरक्षा बलों को आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री मिली है.

  • M4 राइफल - 1
  • AK-47 राइफल - 2
  • M4 मैगजीन - 3
  • AK मैगजीन - 8
  • पिस्टल - 1
  • 9mm पिस्टल राउंड - 20
  • 7.62mm राउंड - 77
  • 5.56mm राउंड - 129
  • हैंड ग्रेनेड - 1
  • सोलर पैनल - 1
  • पावर बैंक - 1
  • बाइनोकुलर - 1
  • चाकू - 3
  • डिजिटल कासियो घड़ी - 1
  • लाल रंग की नोटबुक - 1
  • साइलेंसर - 1
  • कपड़े, मोजे, जूते और कंबल

इसके अलावा आतंकियों के पास से खाने-पीने के लिए काजू, किशमिश, खजूर, बादाम और चने के पैकेट, शहद की बोतलें, मेडिकल सप्लाई और अन्य कुछ औजार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां बरामद सामानों को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हैं. सुरक्षा बल पूरे इलाके में नजर रख रहे हैं, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों को खत्म किया जा सके.

Advertisement

(नीरज शर्मा के इनपुट्स के साथ)

Live TV

Advertisement
Advertisement